हैंड अमेरिका
हैंड प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते दबदबक को रोकने के लिए बने चार देशों के क्वॉड गठबंधन ने सक्रिय रूप से काम शुरू कर दिया है शुक्रवार को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने 39 के मुकाबले 279 वोटो से क्वॉड विधायक पारित कर दिया क्वॉड्रिलैटरल सिक्योरिटी डायलॉग व्हाट विधायक में अमेरिका ऑस्ट्रेलिया भारत और जापान के बीच संयुक्त सहयोग को और मजबूत करने की बात कही गई है विधायक में अमेरिकी विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया गया है कि वह विधायक के पेश होने के 180 दिन के भीतर क्वॉड के साथ कामकाज और सहयोग बढ़ाने की रणनीति कांग्रेस में प्रस्तुत करें और 7 दिन के भीतर क्वॉड अंतर संसदीय कार्य समूह के गठन के लिए जापान ऑस्ट्रेलिया और भारत के साथ बातचीत करें विधायक पेश करते हुए सांसद ग्रेगरी मिक्स ने कहा कि अमेरिका जापान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चतुर पक्षी सुरक्षा वार्ता एक स्वतंत्र और खुले हिंद प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है वार्ड का गठन 2007 में हुआ था लेकिन यह 2017 में सक्रिय हुआ
चीन की घेराबंदी
अमेरिका में अमेरिकी संसद में बिल पेश तिब्बत को नहीं माना चीन का हिस्सा दोस्तों अमेरिकी कांग्रेस के निकले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में शुक्रवार को पेश विधेयक में चीन की नींद उड़ाने वाला है चीन तिब्बत विवाद विधायक से बातचीत के जरिए चीन तिब्बत विवाद सुलझाने की बात कही गई है इस विधायक को दोनों ही दलों ने अपना समर्थन दिया है जल्द या बिल अमेरिकी सीनेट में पेश होगा यह विधायक चीन की 1 चाइना पॉलिसी का सीधा चुनौती है विधायक को संसद जिम मैक्स वार्नर और माइकल में कॉल ने पेश किया है खास बात यह है कि विधायक में चीन के उसे दावे को खारिज किया गया है जिसमें चीन तिब्बत को अपना हिस्सा मानता है सांसद टोंगयांग ने कहा यह बिल तिब्बत के लोगों को अपनी बात कहने का हक देगा साथ यह चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और तिब्बत के बीच विवाद सुलझाने के लिए सीधी बातचीत पर भी जोड़ देता है
आपको बता दे की 369 वोटो के विधायक के पक्ष में जबकि 39 से विरोध में वोट दिए गए थे 180 दिन के भीतर पेश करनी होगी क्वॉड के कामकाज की रणनीति दोस्तों आपको बता दे सालाना ऑडिट होगा इसका
इस खास वर्किंग ग्रुप में प्रतिनिधित्व करने के लिए एक अमेरिकी समूह की स्थापना होगी जिसमें कांग्रेस की अधिकतम 24 सदस्य होंगे या वार्षिक बैठकों और समूह नेतृत्व के लिए दिशा निर्देश भी तय करेगा वार्षिक रिपोर्ट भी पेश करनी होगी वहां काम करेंगे जहां चीन खतरा बना रहा है
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि क्वॉड समूह की प्रासंगिकता बढ़ेगी उन्होंने कहा यह हमारे लिए ऑस्ट्रेलिया अमेरिका और जापान के साथ तीन बहुत महत्वपूर्ण संबंधों को भी दर्शाता है जो शीत युद्ध खत्म होने के बाद बदल गए हैं चारों देश समुद्री देश क्षेत्र के चारों कोनों पर स्थित हैं इसलिए कोर्ट देश उसे समुद्री क्षेत्र पर सा काम करेगा जहां चीन खतरा बनकर उभर रहा है
इसी तरह की इंटरनेशनल खबरों के लिए आप बने रहिए हमारी वेबसाइट न्यूज टाइम्स bharat.com पर