Site icon NEWS TIMES BHARAT

अमेरिका की सबसे लोकप्रिय एथलीट चुने गए मेसी

अमेरिका

अमेरिकी खेलों के इतिहास में पहली बार कोई फुटबॉलर शीश पर आया है मेसी

मेसी का जलवा

दुनिया के सबसे दिग्गज फुटबॉलर में शुमार अर्जेंटीना केअमेरिका लियोना मेसी का जादू  खेल प्रशंसकों पर भी जाने लगा है हाल ही में किए गए एक सर्वे में मेसी को अमेरिका का सबसे लोकप्रिय एथलीट चुना गया है वह अमेरिकी खेलों के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले फुटबॉलर बन गए 36 वर्षीय मासी ने 2023 में पेरिस सेंट जर्मनी क्लब छोड़ने के बाद अमेरिकी क्लब इंटर मियामी के साथ अनुबंध किया है

2023 में मासी अमेरिकी क्लब इंटर मियामी से जुड़े थे

तेरा मैच इंटर मियामी के लिए खेल और 11 गोल धागे

800 से ज्यादा गोल अब तक करियर में कर चुके हैं लियोनेल मेसी 

माइकल जॉर्डन का दबदबा खत्म किया

मैसी ने अमेरिका के 61 वर्षीय पूर्व दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन की बादशाहत खत्म की एमबीए के पूर्व खिलाड़ी जॉर्डन पिछले दो क्वार्टर में इस सूची में शीर्ष पर थे माइकल जॉर्डन का हमेशा से ही सूची में दबदबा रहा वह 1995 से 2006 तक इस सूची में लगातार शीर्ष पर रहे थे यह सर्वे सरस रिसर्च कंपनी ने कराया है जो 1995 से अमेरिका के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी के लिए सर्वे करती है इसके तहत प्रत्येक क्वार्टर 3 महीने में यह सर्वे होता है

दिग्गजों को पीछे छोड़ा है लियोनेल मेसी ने  

पिछले दो क्वार्टर में जॉर्डन से पहले अमरी की फुटबॉल के 40 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी टॉन्ब रायडी शीर्ष पर थे मैसी ने लेब्रोन जेम्स तथा टाइगर वुड्स जैसे दिग्गजों को भी पछाड़ दिया है

इसी तरह की और भी अमेजिंग खबरों के लिए बनी रही हमारी वेबसाइट न्यूज टाइम्स भारत.कम पर

 
 
Exit mobile version