इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट अमेरिकी खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर दो सबलेका को हराया

इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट

नवारों पहली बार एटीपी मास्टर्स 1000 के अंतिम आठ में

इंडियन वेल्स अमेरिका की 22 वर्षीय एम नेवर ने इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है उन्होंने उलट फिर करते हुए विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर की खिलाड़ी बेलारूस की ईरान सभालेका को 633662 से हराया इसके साथ नेवर ने पहली बार एटीपी मास्टर्स 1000 के अंतिम आठ में जगह बनाई अब उनकी भिड़ंत यूनान की मारिया सरकारी से होगी 

कोको गफ ने बर्थडे पर जीत दर्ज की

विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज अमेरिकी खिलाड़ी कोका गफ मैं बुधवार को अपने बर्थडे पर जीत हासिल की उन्होंने अंतिम 16 माचो में बेल्जियम की अली से मार्टिस को सीधे सेटों में 6062 से हराकर और क्वार्टर फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाई

होलकर ऋण के सामने होंगे रूस के डेनियल मेदवेद

पुरुष एकल में डेनमार्क के साथ भी भारी वार्ता प्राप्त होलकर रूम ने 2022 के विजेता टेलर फाइटर्स को 267664 से हराया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया अभय चौथी वरीयता रूस के डेनियल में डेविड से भिड़ेंगे मैं डेविड देव ने बुल्गारिया के गिग्रुक डिमिटरोवा को 6464 से मार दी थी 

newstimesbharat.com