Site icon NEWS TIMES BHARAT

उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आकाश समृद्धि के स्वर्ण काल की पद जब 12170 करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए 26000 करोड़ से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

10064 करोड़ की 61 इकाइयों का हुआ लोकार्पण और भूमि पूजन

प्रदेश के पहले रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का उज्जैन शुक्रवार को शुभारंभ हुआ मध्य प्रदेश के महाकाल की नगरी में उद्योगपतियों का जमघट लगा है इसमें हजारों करोड़ के निवेश से समृद्ध समृद्धि का अमृत वर्षा है इसी के साथ समृद्धि के स्वर्ण काल की काल गणना शुरू हो गई है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कॉन्क्लेव का शुभारंभ कर कहा दो दिन कार्यक्रम में एक लाख करोड़ के व्यवसाय का इतिहास बन रहा है कॉन्क्लेव में अदानी सिंघानिया अग्रवाल गुलाटी समेत 800 उद्योगपति सहित 362 सेलर्स और 30 विदेशी प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है इसमें अदानी जीके सीमेंट्स इचर्स एमडीएच पतंजलि आदि बड़े समूह के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए सीएम ने कहा मंच पर बड़े उद्योग गानों के मालिक बैठे हैं वह प्रदेश के 12170 करोड रुपए का निवेश कर 283 का यह लगाएंगे इसमें 26000 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा सीएम ने इस दौरान 1064 करोड रुपए की 61 इकाइयों का वर्चुअल लोकार्पण व भूमि पूजन किया इसमें 17000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा उद्योगपतियों को 508 हेक्टेयर भूमि के लिए आवंटन के आदेश जारी कर दिए गए हैं 75000 करोड़ का निवेश करेगा अदानी समूह

75000 करोड रुपए का निवेश करेगा अदानी ग्रुप

अदानी ग्रुप के निदेशक प्रणव अदानी ने कहा मध्य प्रदेश में उद्योग को काफी संभावना है मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश देश का मुख्य प्रदेश बनेगा अदानी ग्रुप का यहां विविद्र सेक्टर में 75000 करोड रुपए का निवेश करेगा 5000 करोड़ से उज्जैन इंदौर और भोपाल के बीच महाकाल एक्सप्रेसवे बनाएगा 

उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

पेप्सीको उज्जैन में लगाएगी यूनिट

मदर डेयरी के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर जेटी चारी मैनेजिंग डायरेक्टर ट्रॉफी लाइट फूड्स के सीईओ पुनीत द्वार पेप्सी को के सीनियर मैनेजर संदीप समर्थ ने अपनी कंपनी के औद्योगिक उत्पादों और प्रदेश में बेहतर औद्योगिक की वातावरण की बात कही समस्त ने बताया कि उज्जैन की विक्रम उद्योग पुरी में भी औद्योगिक इकाई की स्थापना कर रहे हैं

उद्योगपतियों से 121 चर्च

सीएम ने कहा अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने का काम उद्योगपतियों बाय सरकार के समन्वय से होगा सभी क्षेत्रों में औद्योगिक विकास के लिए इस तरह के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव जबलपुर रीवा और ग्वालियर में भी बनेंगे शुभारंभ के बाद सीएम ने प्रमुख उद्योगपतियों और विदेशी मेहमानों के साथ भोजन किया प्रमुख उद्योगपतियों से 121 चर्चा भी की

उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 

उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

 

इसी तरह की और भी खबरों के लिए बने रहिए हमारे चैनल पर या वेबसाइट पर न्यूज़ ओसियन टीवी हिंदी,न्यूज़ टाइम्स bharat.कॉम

 
Exit mobile version