Site icon NEWS TIMES BHARAT

डोनाल्ड ट्रंप ने लांच किया अपने नाम से 33000 के सुनहरे जूते

डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप जूते ले लो फिलाडेल्फिया के कन्वैक्शनल सेंटर में लगे समर्थन में नारे

 

वॉशिंगटन न्यू यॉर्क की अदालत की ओर से 35 करोड डॉलर का जुर्माना लगाने जाने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने नाम के ब्रांड जूते लॉन्च किए हैं जूते फिलाडेल्फिया के कन्वेंशनल सेंटर में लॉन्च किया जहां स्नीकर्स विशेष जूते फैंस का जमावड़ा रहता है इस दौरान ट्रंप का स्वागत किया गया और उनके समर्थन में नारे लगाए गए द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक गोल्डन रंग के ट्रंप ब्रांड जूते ऑनलाइन 399 के बेचे जा रहे हैं इन पर अमेरिकी ध्वज भी छपा है ट्रंप ने इन्हें लॉन्च किया है तो कुछ लोगों ने उनका मजाक उड़ाया की चुनाव अभियान में भीड़ जुटाना के लिए जूते का सहारा लिया जा रहा है हालांकि ट्रंप के पहले आधिकारिक फुटवियर पेश होने पर स्नीकर्स.कॉम वेबसाइट का कहना है कि इनका उनके चुनावी अभियान से कोई संबंध नहीं है

डोनाल्ड ट्रंप

जोड़ी हाथ में लेकर समर्थकों का अभिवादन लेते हुए डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने सुनहरे जूते की जोड़ी हाथों में रखकर लोगों का अभिवादन किया बाद में मंच के दोनों तरफ एक-एक जूता रखकर ट्रंप ने कहा इस कमरे में बहुत सारी भावनाएं हैं ट्रंप पर कुछ दिन पहले अदालत ने संपत्ति का मूल्य बढ़ाकर बताने के मामले में 35 करोड डॉलर का जुर्माना लगाया था इसे बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि वह खुद को कामयाब कारोबारी के रूप में पेश करते रहे हैं 

 

सबसे बड़े स्नीकर्स शो का दlवा 

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि जैसे-जैसे ट्रंप राष्ट्रपति पद के नामांकन के करीब पहुंच रहे हैं उन्होंने असामान्य काम शुरू कर दिए यह बेहद असामान्य पड़ाव है कि कोई पूर्व राष्ट्रपति नई ब्रांडेड जूते बेचता हुआ नजर आएगा हालांकि ट्रंप के जूते की लांचिंग के समारोह को आयोजकों ने सबसे बड़े स्नीकर्स शो के रूप में प्रचारित किया है

इसी तरह की इंटरनेशनल खबरों से जुड़े रहने के लिए लाइव अपडेट्स देखने के लिए बने रहिए हमारी वेबसाइट न्यूज टाइम्स bharat.com पर

 
Exit mobile version