ड्रैगन फ्रूट सलाद
इसमें 102 कैलोरीज होती है तैयारी का समय 5 मिनट बनाने का समय 5 मिनट और सर्विंग 2 से 3 लोगों के लिए आईए जानते हैं कैसे बनाते हैं
ड्रैगन फ्रूट सलाद
सामग्री
एक ड्रैगन फ्रूट 6 से 7 स्ट्रॉबेरी एक खीर एक मध्यम आकार का सेब एक चौथाई छोटा चम्मच काली मिर्च काला नमक एक छोटा चम्मच नींबू का रस एक छोटा चम्मच पाउडर शुगर
ड्रैगन फ्रूट सलाद
बनाने की विधि
सभी फलों को टुकड़ों में काट ले एक प्याली में नींबू का रस काला नमक और चीनी को एक साथ ड्रेसिंग बना ले कटे हुए फलों और सब्जियों को एक बर्तन में डालें सलाद पर ड्रेसिंग को डालकर थोड़ी देर फ्रीजर में रख दे तैयार है सलाद ठंडा ठंडा प्रो से और इसका आनंद ले
इसी तरह की रेसिपीज के लिए आप बने रहिए हमारी वेबसाइट न्यूज टाइम्स भारत.कम पर