थ्रेडिंग के बाद आइब्रो में आती है सूजन और लालिमा तो करें यह घरेलू उपाय देंगे तुरंत राहत

थ्रेडिंग

थ्रेडिंग करवाने के बाद कई महिलाओं को आइब्रोज और उसके आसपास दाने निकल आने जलन सूजन लालिमा होने और वहां से जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसे राहत पाने के लिए आजमाएं यह घरेलू उपाय जो आपको तुरंत राहत देंगे

आइस क्यूब से करें मसाज

थ्रेडिंग के बाद आइब्रोज में कई बार दाने निकल आते हैं कुछ महिलाओं को जलन सूजन लालिमा का सामना करना पड़ता है ऐसे में बर्फ के कुछ टुकड़े पतले सूती कपड़े में रखकर मसाज करें दिन में दो बार की कब से सिकाई करने से काफी आराम मिलेगा

ठंडे दूध से कम होगी लालिमा

आप ट्रेडिंग के बाद ठंडा दूध भी लगा सकती है इससे लालिमा और सूजन काफी कम होनी ठंडे दूध से त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद मिलती है जिससे रूखापन दूर होता है हुई के पास को दूध में डुबोकर हल्का सा निचोड़ ले इसके बाद आइब्रो पर लगे

एलोवेरा से ठंडक

ट्रेडिंग के बाद थोड़ा सा एलोवेरा जेल आसपास की त्वचा पर लगे और हल्के हाथ से मसाज करें यह त्वचा को दीप नरेश सिंह करता है और कील मुंहासे को काम करता है ताजा एलोवेरा ले और आइब्रो पर लगे ऐसे जलन सूजन और दर्द में तुरंत राहत मिलेगा

टी बैग से ठीक होगी छिली  त्वचा

इस्तेमाल हो चुकी थी बैग्स भी ट्रेडिंग के बाद सूजन की समस्या को दूर करने के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है टी बैक को भिगोकर कुछ देर के लिए रेफ्रिजरेटर में रख दें जब यह ठंडा हो जाए तो आइब्रो पर लगाए जलन में आराम मिलेगा ट्रेडिंग के दौरान त्वचा कई बार चिल जाती है उसमें भी आराम मिलेगा

खीरा काम करेगा सूजन

त्वचा पर जहां जलन महसूस हो वहां खरे की स्लाइस रख ले इस ठंडक मिलेगी खरे को बारीक पीस कर फेस पैक की तरह 15 मिनट तक लगे इससे काफी राहत मिलेगी आप चाहे तो खीरे को निचोड़ कर इसके पानी को हुई की मदद से आइब्रो के आसपास लगा सकती हैं इसे तुरंत जलन में आराम मिलेगा 

इसी तरह की और भी खबरों के लिए आप बनी रही है हमारी वेबसाइट न्यूज टाइम्स भारत.कम पर