Site icon NEWS TIMES BHARAT

निवेशकों को रास आ रहा है सोने से सस्ता गोल्ड बॉन्ड दाम 6283 रुपए प्रति 10 ग्राम

सावरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है वर्ष 2023 और 24 श्रृंखला की अंतिम किस्त 12 फरवरी से शुरू हुई थी और 16 फरवरी शुक्रवार को इसकी आखिरी दिन है आरबीआई की ओर से इस बार गोल्ड बॉन्ड के दाम 6283 रुपए प्रति 10 ग्राम तय की गई है यानी सराफा बाजार की तुलना में गोल्ड बॉन्ड सस्ता है  बाजार में सोना जहां 6370 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है वही गोल्ड बॉन्ड 6263 में मिल रहा है

गोल्ड बॉन्ड ने 8 साल में दिया है 137 परसेंट का रिटर्न

आरबीआई ने गोल्ड बॉन्ड की प्रथम सीरीज 2015-16 में जारी की थी उसे समय गोल्ड बॉन्ड 2634 रुपए में बिका था क्योंकि बाजार भाव बाद तो गोल्ड बॉन्ड के रेट भी बढ़ गए अब इसके दाम 6263 रुपए है यानी 8 साल में गोल्ड बॉन्ड 137वीं सदी तक महंगा हो चुका है

गोल्ड बॉन्ड

4 किलो सोने के बंद कर सकते हैं निवेश

सोवन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में 1 ग्राम से 4 किलो सोने के बैंड के रूप में निवेश किया जा सकता है वहीं किसी ट्रस्ट के लिए खरीद की अधिकतम सीमा 20 किलो है निवेश करने पर सोने की जगह सर्टिफिकेट मिलता है वही जब इस बंद को भेजते हैं तो उसे समय सोने की जो कीमत रहती है उसे डैम में यह बिकता है यही नहीं हर साल ढाई फ़ीसदी ब्याज भी अलग से मिलता है ऑनलाइन बंद की खरीदी पर ₹50 डिस्काउंट मिलता है यानी ऑनलाइन खरीदी पर यह 6213 रुपए का पड़ेगा

भारत सरकार ने सार्वभौमिक स्वर्ण बांड

आईए जानते हैं पंकज शर्मा चार्टर्ड अकाउंटेंट इस बारे में क्या कहते हैं

सोने में निवेश के लिए सर्वेंट गोल्ड बॉन्ड अच्छा विकल्प साबित हो रहा है यही वजह है कि कम समय के लिए निकलने वाले बंद को निवेदक हाथों हाथ लेते हैं उनकी ऑनलाइन खरीदी में ₹50 का डिस्काउंट भी मिलता है गोल्ड बॉन्ड के सार्वजनिक बैंकों के साथ ही पोस्ट ऑफिस एनएससी बीएससी क्लीयरिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के जरिए खरीद सकते हैं

इसी तरह की और भी निवेश से भारी खबरें और अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारी वेबसाइट पर न्यूज़ टाइम्स भारत

 
Exit mobile version