पीएम मोदी
दुनिया के लिए काल गणना का केंद्र रही महाकाल की नगरी उज्जैन में पहली विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया जीवाजी वेधशाला परिसर में 85 फीट ऊंचे टावर पर घड़ी लगी है इसी के साथ उज्जैन से फिर कल गणना का दौर शुरू होगा घड़ी में भारतीय खगोल सिद्धांत और ब्रह्मांड के ग्रह नक्षत्र की गति पर आधारित काल गणना में समय के न्यूनतम अंश का समावेश है गणना में परमाणु से लेकर कप तक का विचार है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में 17500 करोड रुपए से ज्यादा की सौगात दी है गुरुवार की को परियोजनाओं का वर्चुअल शुभारंभ अर्पण किया पीएम ने कहा हर गरीब को हर मुसीबत से बचना ही मोदी की गारंटी है आपके सपने मोदी का संकल्प है मध्य प्रदेश का युवा चाहता है मध्य प्रदेश अग्रणी औद्योगिक राज्य बने पीएम ने युवाओं से कहा भाजपा सरकार आपके लिए नए अवसर बनाने में कोई कसर नहीं रखेगी जिन्हें कोई नहीं पूछता उन्हें मोदी पूछता है देश में पारंपरिक कम से जुड़े साथियों की मेहनत का प्रचार करने का जुम्मा मोदी ने उठाया है देश दुनिया में आपकी कला कौशल का प्रचार कर रहा हूं करता रहूंगा जब मैं लोकल के लिए वो कल होने की बात करता हूं तो आपके उज्जवल भविष्य के लिए घर-घर एक प्रकार से बात पहुंचता हूं प्रदेश में 200 जगह लाइव कार्यक्रम देखा गया आयोजित आयोजन में कारी 15 लाख लोगों के जोड़ने का दावा है भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर हुआ कार्यक्रम में राजपाल मंगा भाई पटेल कम डॉक्टर मोहन यादव डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल व अन्य मंत्री शामिल हुए पीएम ने रिपोर्ट से सभी जिलों में साइबर तहसील और उज्जैन में वैदिक घड़ी का शुभारंभ किया मोदी बोले आपकी बार 40 बार का नारा चारों ओर सुनाई देता है यह नारा बीजेपी ने नहीं जनता ने दिया है
पहली बार जनता ने अपनी सरकार की वापसी के लिए नारा बुलंद किया हो
पीएम मोदी
क्या खास है वैदिक घड़ी में
30 मुहूर्त देखे जा सकते हैं हर घंटे इसकी तस्वीर बदलेगी
हिंदू काल गणना व ग्रीनविच पद्धति से समय बताने वाली है दुनिया की पहली वैदिक घड़ी
विक्रमादित्य वैदिक घड़ी के नाम से मोबाइल एप भी लॉन्च
अप से कई लोकेशंस के सूर्योदय का समय मुहूर्त कल विक्रम संवत कैलेंडर राहुकाल पंचांग समय गणना का पता चलेगा
विक्रम पंचांग सूर्योदय सूर्यास्त ग्रह भद्र चंद्र स्थिति चौघड़िया सूर्य ग्रहण चंद्र ग्रहण नक्षत्र अभिजीत ब्रह्म मुहूर्त अमृत कल मौसम का पता चलेगा
घड़ी में कल पुर्जे नहीं
लखनऊ की संस्था आरोहण के आरोप श्रीवास्तव ने कल पुर्जों के बिना डिजिटल तकनीक से घड़ी बनाई है 24 घंटे को 30 मुहूर्त में बनता है 48 मिनट का एक घंटा होगा
पीएम मोदी
इसकी जरूरत क्यों वैदिक घड़ी
भारतीय समय गणना से लोगों को परिचित कराना वैश्विक स्तर पर उज्जैन की काल गणना को फिर से स्थापित करना कर्क रेखा यही से गुजरी मंगल का जन्म स्थान भी यही है
पीएम मोदी
विक्रम उत्सव का शुभारंभ आज से
विक्रम महोत्सव का आगाज शुक्रवार को होगा कम डॉक्टर मोहन यादव कालिदास अकादमी से सुबह 10:30 बजे उद्घाटन करेंगे इस मौके पर उज्जैनी विक्रम व्यापार मेले का भी आकाश होगा यहां वाहनों की खरीदी पर रजिस्ट्रेशन में 50% तक छूट मिलेगी उत्सव 9 अप्रैल तक चलेगा
पीएम मोदी
इसी तरह की और भी खबरों से जुड़े रहने के लिए बनी रही है हमारी वेबसाइट न्यूज टाइम्स भारत.कम पर