Site icon NEWS TIMES BHARAT

भारत ने पहली बार जीती महिला बैडमिंटन एशियाई टीम चैंपियनशिप भारत की बेटियों ने रच दिया इतिहास

भारत की बेटियों ने रच दिया है इतिहास

मलेशिया में फहराया है परचम 200 ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु की अगवाई में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया खास बात अनमोल अस्मिता तृषा और गायत्री की जोड़ी टूर्नामेंट में हर को जीत में बदला

17 वर्षीय अनमोल खरब रविवार को एक बार फिर भारत के लिए तुरूप का एक का साबित हुई और खराब की ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने रविवार को थाईलैंड को तीन दो से हराकर अपना पहला बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप खिताब जीता तृषा जोली और गायत्री गोपीचंद की महिला जोड़ी जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया 23वीं रैंकिंग वाली भारतीय जोड़ी ने दसवीं रैंकिंग वाली जोंगकोलफ़ान कितिथाराकुल् और राविंडो प्रजाओगजाई को मात दी

भारत ने पहली बार जीती महिला बैडमिंटन एशियाई टीम चैंपियनशिप भारत की बेटियों ने रच दिया इतिहास

खराबी ने 42वीं रैंकिंग की पोनीपीचा को हाराया

विश्व रैंकिंग में 472 में स्थान पर मौजूद अनमोल ने निर्णायक मुकाबले में 42 सी रैंकिंग वाली प्रोपीछा चोई केवोंग  को हराकर भारत को रोमांचक जीत दिलाई दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने 17 सी रैंकिंग वाली सुपानिडा काटेथोंगा को 21 12 21 12 से हराकर भारतीय अभियान की शानदार शुरुआत की सिंधु ने अपनी प्रतिद्वंद्वी से बेहतर प्रदर्शन करते हुए केवल 39 मिनट में जीत हासिल की यह काटेथूंगा  के खिलाफ 8 मुकाबले में सिंधु की पांचवीं जीत है

ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने 17 सी रैंकिंग वाली

अनमोल ने की वापसी

इसके बाद थाई टीम से जोरदार वापसी की जब  बुसानन ओंगेबामरुंगफान ने दूसरे शक्ल मुकाबले में अस्मिता चालिहा को 21 11 21 14 से हरा दिया बाद में महिला युगल की राष्ट्रीय चैंपियन प्रिया और श्रुति मिश्रा और नोटों करना एमस्टर्ड की बहन के खिलाफ 1121 921 से हार गई मैच निर्णायक दौर में चला गया टीम के लिए निर्णायक अंक जीतने की जिम्मेदारी एक बार फिर अनमोल की आ गई और 17 वर्षीय खिलाड़ी ने चार छह से बिछड़ने के बाद वापसी कर पोर्न पिक्चर चॉइकिवांग को 21 14 21 9 से हराया और पूरी टीम को जश्न में डूबा दिया

गर्व का क्षण

भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव संजय मिश्रा ने टीम को खिलावी जीत पर बधाई देते हुए कहा यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए मैं उन सभी को बधाई देता हूं

इसी तरह की और भी स्पोर्ट्स न्यूज़ देखने के लिए जानने के लिए पढ़ने के लिए आप बने रहिए हमारी वेबसाइट न्यूज टाइम भारत.कॉम

 
Exit mobile version