मिशन 2024 केंद्रीय मंत्री शाह ने कांग्रेस पर सदा चुन चुन कर निशाना मोदी ने किया लोकतंत्र का शुद्धिकरण

मिशन 2024 केंद्रीय मंत्री शाह

 

एक दिन के दौर में नेताओं को दिए दो

भोपाल लोकसभा चुनाव में प्रदेश की हर सीट जीतने की कोशिश के लिए भाजपा ने चाल तेज कर दी है केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को यही संदेश दिया इसके साथ ही कांग्रेस पर चुन चुन कर सियासी प्रहार किए भोपाल में आयोजित प्रबुद्ध जनों सम्मेलन में उन्होंने कहा देश में आजादी के बाद जितने भी चुनाव हुए उसमें सारे चुनाव जातिवाद परिवारवाद तुष्टिकरण और भारत भ्रष्टाचार से लिप्त रहे कांग्रेस ने 70 साल में जातिवाद परिवारवाद तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार से जनमत को प्रभावित करने का प्रयास किया यह चार नमो नासूरों के बीच जनमत बता रहा लेकिन पीएम मोदी ने 10 साल में ही कर और नासूरों को समाप्त कर दिया है उनकी जगह पॉलिटिक्स और परफॉर्मेंस की स्थापना की यह चारों चीजों को मोदी ने लंबे समय बाद दूर किया 10 साल में लोकतंत्र का शुद्धिकरण किया गया है

मिशन 2024 केंद्रीय मंत्री शाह 

शान ने कहा कांग्रेस ने हर चीज का विरोध करना तय किया नए संसद भवन बनते ही तो कहते क्या जरूरत है अंग्रेजों की गुलामी का प्रतीक राजमार्ग बनाते हैं तो विरोध करते हैं 2024 14 और 24 में साहसिक फैसले दूरगामी निर्णय और उज्जवल भविष्य का दौरा है दुनिया में दो ध्वजा नहीं हो सकते कांग्रेस ने ऐसे चलाया 30 साल बाद लाल चौक पर जन्माष्टमी मनी 2 करोड़ यात्री 30 साल बाद कश्मीर का लुफ्त उठा रहे हैं मोदी ने का लाकर करोड़ शर्नाट्यों को नागरिकता देने का कदम उठाया ट्रिपल तलाक समाप्त करने का निर्णय लिया बैंक की बैलेंस शीट सुधर रही है

अमित शाह ने रोका बड़ी माला से स्वागत

मिशन 2024 केंद्रीय मंत्री शाह ने कांग्रेस पर सदा चुन चुन कर निशाना मोदी ने किया लोकतंत्र का शुद्धिकरण
मिशन 2024 केंद्रीय मंत्री शाह ने कांग्रेस पर सदा चुन चुन कर निशाना मोदी ने किया लोकतंत्र का शुद्धिकरण

खजुराहो में शाह का स्वागत बड़ी माला पहनकर किया उधर भोपाल मंच पर जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी के जरिए शाह का स्वागत कराया इसके बाद कम डॉक्टर मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने बड़ी माला के जरिए स्वागत करने के लिए कहा तो खुद शाह ने रोका कहा कि यह की हो गया स्वागत इस पर शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि जैसा आपका आदेश कार्यक्रम से पहले शाह ने कोसंबा ठाकरे की प्रतिमा का अनावरण किया

15 साल में पार्टी में क्या मिला

मिशन 2024 केंद्रीय मंत्री शाह 

ग्वालियर में आयोजित क्लस्टर की बैठक में शाह ने पूछा कौन-कौन 15 साल से पार्टी से जुड़े हैं हाथ उठाएं कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाए तो शाह ने कहा आपको क्या मिला आज तक आपको पार्टी में भले ही पद न दिए हो लेकिन पार्टी ने ईदग्रहियों को आपसे ज्यादा दिया है लाडली लक्ष्मी आयुष्मान प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य योजनाओं का लाभ देश के प्रति घर में पहुंचा है यह बताने के लिए कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाना होगा गांव चलो अभियान के तहत 100 दिन घर छोड़ने का लक्ष्य बनाया

newstimesbharat.com

 
Scroll to Top