Site icon NEWS TIMES BHARAT

मोदी जी ने किया समुद्र में डूबी कृष्ण की नगरी के दर्शन बेट द्वारका में पूजा गुजरात दौरा पंचकुइ तट पर स्कूबा डाइविंग में मोर पंख अर्पित किया

मोदी जी

गुजरात मोदी जी गुजरात दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को द्वारका में गहरे समुद्र में डुबकी लगाई और भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए उन्होंने पंचकुइ तट पर स्कूबा डाइविंग की और भगवान कृष्ण के चरणों में मोर पंख अर्पित किया उन्होंने कुछ देर ध्यान भी लगाया माना जाता है कि भगवान श्री कृष्ण के शरीर छोड़ने के बाद प्राचीन द्वारका शहर पानी में डूब गया था दर्शन के बाद मोदी ने एक पर पोस्ट में लिखा कि पानी में डूबी द्वारका नगरी में प्रार्थना करना दिव्य अनुभव था द्वारका के समंदर में जाना सिर्फ पानी में घुसना नहीं था बल्कि समय यात्रा थी जो शहर के गौरवशाली अतीत और भगवान श्री कृष्ण के साथ इसके जुड़ाव को उजागर करती है यह शहर समृद्ध संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत समेटे हुए पानी में छपी द्वारिका के बारे में पुरातत्व दो ने बहुत कुछ लिखा है हमारे धर्म ग्रंथो में भी द्वारका के बारे में कहा गया है कि यह सुंदर द्वारों और दुनिया की छोटी जितनी ऊंची इमारत वाला शहर था इस नगर का निर्माण स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने किया था मैं हमेशा वहां जाना है जान और प्राचीन द्वारका शहर के अवशेषों को छूने के लिए उत्सुक था आज भावनाओं से भरा हुआ हूं दशकों पुराना सपना आज पूरा हो गया

सबसे लंबे केवल ब्रिज का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री मोदी जी ने 200 मोदी जी के द्वारा देश के सबसे लंबे केवल ब्रिज सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया गया उन्होंने बेड द्वारका में द्वारकाधीश की पूजा की गुजरात के ओखा हुआ बेट द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन हेतु का निर्माण 969 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है इसकी लंबाई लगभग ढाई किलोमीटर के आसपास है

मोदी जी

गुजरात को 52250 करोड़ की सौगात दी

प्रधानमंत्री ने राजकोट में गुजरात के पहले एम्स का उद्घाटन किया इसके साथ ही वर्चुअल एम्स रायबरेली एम्स मंगलगिरी एम्स बठिंडा एम्स कल्याणी का भी लोकार्पण किया उन्होंने गुजरात को 52250 करोड़ परियोजना की सौगात दी राजकोट सुंदर नगर रेलवे डबल ट्रैकर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया वही देशभर की 200 से अधिक हेल्थ केयर इंफ्रास्ट्रक्चर योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया

newstimesbharat.com

 
Exit mobile version