यूनिफॉर्म केवाईसी
बैंक अकाउंट खोलना हो बीमा लेना हो या फिर स्टॉक या म्यूचुअल फंड में निवेश करना हो देश में अभी इन सभी कार्यों के लिए हमें अलग-अलग नो योर कस्टमर केवाईसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है ऐसा नहीं है कि एक ही जगह केवाईसी कर लिया तो हर जगह काम चल जाएगा लेकिन यह व्यवस्था बदलने वाली है जल्द एक ही केवाईसी से सभी काम हो जाएंगे जैसे लोगों को राहत मिलेगी
https://youtu.be/bfJA2uL1coM?si=kNYfebrifeuBXFA
किसने दिया प्रस्ताव
सभी ग्राहकों को हर बार बैंक खाता खोलना म्युचुअल फंड या स्टॉक में निवेश करने इंश्योरेंस पॉलिसीज खरीदने के लिए बार-बार केवाईसी जमा करना पड़ता है इस समस्या से निपटने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद एफडीसी ने एक समान केवाईसी यानी यूनिफॉर्म केवाईसी प्रणाली लागू करने का प्रस्ताव दिया है इससे विविध वित्तीय क्षेत्र के लिए बार-बार केवाईसी देने की जरूरत नहीं होगी
इससे क्या फायदा होगा
आपको बता दें केंद्र सरकार ने यूनिफॉर्म केवाईसी नियमों पर सिफारिश के लिए वित्त सचिव टीवी सोमनाथं की अगवाई में विशेषज्ञ समिति बनाई है इस प्रक्रिया के लागू होने से कादरी कार्वाई समय और लागत को कम करने में मदद मिलेगी यूनिफॉर्म केवाईसी से लोगों को काफी सुविधा होगी फाइनेंशली सेक्टर में किसी भी सेवा के लिए लोगों को सिर्फ एक बार ही केवाईसी प्रक्रिया से गुजरना होगा
यूनिफॉर्म केवाईसी की जरूरत क्यों पड़ी
केवाईसी के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है की विविध वित्तीय संस्थानों में अलग-अलग कार्यों के लिए बार-बार केवाईसी करना होता है बैंकिंग बीमा अन्य क्षेत्रों में अलग-अलग केवाईसी की जरूरत होती है कुछ क्षेत्रों में नियम कार्य ऐसे हैं कि एक संस्थान दूसरे संस्थान की ओर से जारी केवाईसी पर भरोसा ही नहीं करते इस समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार यूनिफॉर्म केवाईसी लाने की तैयारी में है
कैसे काम करेगी यूनिफॉर्म केवाईसी
यूनिफॉर्म केवाईसी में डॉक्यूमेंट सिर्फ एक बार जमा होंगे फिर 14 अंक का सी के ईसीआर आईडेंटिफिकेशन नंबर मिलेगा आपकी केवाईसी का रिकॉर्ड से भी आरबीआई इड और प्रदा जैसे संगठनों के उपलब्ध कराया जाएगा इससे हर जगह केवाईसी नहीं करनी होगी जब भी बैंक अकाउंट बीमा कराएंगे या डिमैट अकाउंट खोलेंगे आपको सी किक्र नंबर देना होगा इस नंबर से ही केवाईसी विवरण मिल जाएगा
क्यों जरूरी होता है केवाईसी
केवाईसी को वित्तीय धोखाधड़ी काले धन को सफेद करने आतंकियों को धन जुटाना से रोकने के लिए तैयार किया गया है नियमित केवाईसी पहचान चोरी अधिनियम अनाधिकृत व्यक्ति की ओर से आपके खाते का इस्तेमाल करने से भी महफूज रखती है केवाईसी अपडेट करने से संबंधित लेनदेन की पहचान करने में भी मदद मिलती है
इसी तरह की और भी न्यूज अपडेट्स फाइनेंस से रिलेटेड पढ़ने के लिए आप बनी रही है हमारी वेबसाइट न्यूज टाइम्स bharat.com पर