Site icon NEWS TIMES BHARAT

रूस का बड़ा ऐलान रूसी वैज्ञानिक कैंसर का टीका बनाने के करीब पुतिन ने दी जानकारी बोले जल्द मरीजों के लिए उपलब्ध होगा

रूस

रूस

रूस का बड़ा ऐलान हिल कर रख दिया है दुनिया को

 

रूसी वैज्ञानिक कैंसर का टीका बनाने के करीब है यह जल्द मरीजों के लिए उपलब्ध हो सकता है रूस के राष्ट्रपति प्लेड में पुतिन ने टीवी पर प्रसारित बयान में कहा हम कैंसर के तक और नई पीढ़ी की इम्यून माड्यूलेटरी दवाइयां के निर्माण के बहुत करीब पहुंच रहे हैं उम्मीद है कि जल्द इनका व्यक्तिगत चिकित्सा के तरीके के रूप में प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाएगा वैक्सीन कैंसर के इलाज में बेहद असरदार साबित होगी हालांकि उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि प्रस्तावित टीका कब से मिलने लगेंगे और किस प्रकार के कैंसर को रोकेंगे टीका किस तरह लोगों तक पहुंचाया जाएगा इस पर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा दुनिया में कई सरकारें और कंपनियां कैंसर के तक विकसित करने की कोशिश में जुटी है

रूस

पिछले साल ब्रिटेन सरकार ने 2030 तक कैंसर के नैदानिक परीक्षण के लिए जर्मनी की बायो एंड टेक के साथ समझौता किया था फार्मास्यूटिकल कंपनियों मॉडर्न और मार्क एंड भी प्रयोग कैंसर वैक्सीन बना रही हैं एक अध्ययन से पता चला कि इस वैक्सीन से 3 साल के उपचार के बाद त्वचा कैंसर मेलानोमा की पुनर्वत्ति या मृत्यु की आशंका आदि हो जाएगी

रूस

2022 में 2 करोड नए मामले विश्व स्वास्थ्य संगठन की इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ओं कैंसर के आंकड़ों के मुताबिक 2022 में कैंसर के करीब 2 करोड नए मामले सामने आए और 97 लाख लोगों की मौत हुई भारत में 14 लाख 13316 नए मामले दर्ज किए गए इनमें महिला रोगियों का अनुपात ज्यादा है देश में स्तन कैंसर का अनुपात सबसे ज्यादा है

इसी तरह की इंटरनेशनल खबरों से जुड़े रहने के लिए बने रहिएगा हमारे वेबसाइट पर जहां आपको लगातार इंटरनेशनल अपडेट्स और न्यूज़ से रूबरू रखा जाएगा बने रहिए हमारी वेबसाइट न्यूज टाइम्स भारत पर

 
Exit mobile version