वन जिला वन प्रोडक्ट
केला उत्पादकों को मिलेगी नई पहचान
अपनी खासियतों से अलग पहचान बन चुके बुरहानपुर के किले से बने उत्पाद अवधेश दुनिया में भी पहचाने जाएंगे बुरहानपुर में दो दिन तक चल बनाना फेस्टिवल में 100 से ज्यादा प्रदर्शनी लगाई गई इनमें केले के ताने से बने लीटर सेनेटरी पैड कपड़ा और केला पाउडर सहित कई उत्पादों को प्रदर्शित किया गया था कई लोगों ने खरीदारी भी की जिला प्रशासन की ओर से फेस्टिवल का आयोजन किया गया
यह बताया गया विशेषज्ञ के द्वारा
फैशन डिजाइनर प्रोडक्ट डेवलपमेंट एंड मार्केटिंग भाव झा ने केले के ताने से हैंडीक्राफ्ट बनाने की तरकीब और तरीके दोनों बताएं कहा कि ग्राहक की अपेक्षाओं को ध्यान में रखा और उत्पाद बनाना चाहिए सीपीआर आई वडोदरा की इंचार्ज हेड अमृता दोषी ने कहा कि कला फाइबर से उत्पाद बनाने बनाते समय क्वालिटी पर विशेष ध्यान देना चाहिए वैज्ञानिक डॉक्टर चिराग देसाई ने बताया कि बनाना पेपर लंबे समय तक उपयोगी होता है पर्यावरण हितैषी भी है
निर्यात बढ़ाने की ज्यादा संभावनाएं
केला फेस्टिवल के आयोजन पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी ट्वीट कर संदेश दिया कहा कि बनाना फेस्टिवल के आयोजन से किले से निर्मित विविध उत्पादों की मार्केटिंग पैकेजिंग और प्रोसेसिंग की प्रक्रिया से आमजन को अवगत करवाने से लेकर इस उत्पाद की निर्यात वृद्धि की संभावनाएं बनेगी वही उदयीनिक और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने फास्टर की सराहना करते हुए कहा कि इससे समृद्धि एवं विकास के अवसर बढ़ेंगे
वन जिला वन प्रोडक्ट
केले के ताने से बने यह प्रोडक्ट है उपयोगी
फेस्टिवल के तहत प्रदर्शनी में देशभर से स्टार्टअप पहुंचे जयपुर से आए शशांक श्रीवास्तव ने लीटर बनाने की अनोखी विधि बताई खासियत यह है कि यह पशुओं के मांस को पीछे छोड़ेगा इससे सोफा जूते चप्पल तक बनाए जा सकेंगे
सैनिटरी पद भी केले के फाइबर से बनाया गया है महिलाओं के लिए सैफ और हाइजीन है उनके उपयोग से महिलाओं की त्वचा को भी किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचेगा
केला पाउडर कुपोषित बच्चों को पोषित करने के काम आएगा सामान्य बच्चे भी दूध के साथ सेवन कर सकते हैं यहां तक बड़े भी गेहूं के आटे में डालकर सेवन कर सकते हैं
केले के फाइबर से साड़ी भी बनाई जाती है बुरहानपुर में ही दिलावर हुसैन इसकी साड़ी बना रहे जिसकी बड़े शहरों में खासी मांग है फाइबर और कॉटन धागे को मिक्स कर साड़ी बनाई जाती है कीमत लगभग ₹1100 प्रति मीटर है
इसी तरह की और भी रोचक खबरों के लिए बनी रही है हमारी वेबसाइट न्यूज टाइम्स भारत डॉट कॉम पर