विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश प्रदेश को आज 17551 करोड़ की सौगात उज्जैन की वैदिक घड़ी राष्ट्र को सौंपेंगे

विकसित भारत

पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार 29 फरवरी को प्रदेश में 17551 करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण भूमि पूजन व शिलान्यास करेंगे पीएम वर्चुअल तरीके से विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम के तहत इन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे मुख्य समारोह भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में शाम 4:00 होगा पीएम वर्चुअल जुड़ेंगे कम डॉक्टर मोहन यादव भी कार्यक्रम में शामिल होंगे कार्यक्रम का पूरा प्रदेश में 500 जगह लाइव प्रसारण होगा प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय तहसील एवं विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम होंगे पीएम ने महाराष्ट्र के यवतमाल से वर्चुअल माध्यम से पीएम किसान निधि की 16वीं किस्त जारी की मध्य प्रदेश के 69 पॉइंट 51 लाख किसानों को 1787 पॉइंट 12 करोड़ की राशि दी 

विकसित भारत
विकसित भारत

इन परियोजनाओं का होगा भूमि पूजन लोकार्पण और शिलान्यास

5500 करोड़ की सिंचाई परियोजना का शुभारंभ होगा इससे 75000 हेक्टेयर जमीन क्षेत्र की सिंचाई क्षमता बढ़ेगी

2200 करोड़ की तीन रेल परियोजनाओं का शिलान्यास न्यू सुमावली जावरा लालपुर परिवर्तन परियोजना भी शामिल

1000 करोड़ का कोयला इकाइयों की शुरुआत जयंत एनसीएल सिंगरौली व दुधी चूहा ओसीपी सीसी शामिल होंगे

6 बिजली सब स्टेशन पन्ना रायसेन छिंदवाड़ा और नर्मदा पुरम जिलों में शुरू होंगे इसे 11 जिलों भोपाल पन्ना रायसेन छिंदवाड़ा नर्मदा पुरम विदिशा सागर दमोह छतरपुर हरदा और सीहोर को लाभ होगा

800 करोड़ की दो छोटी सिंचाई परियोजना की शुरुआत होगी बैतूल व खंडवा में 26000 हेक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी

1000 करोड़ की औद्योगिक परियोजनाओं की आधारशिला रतलाम इंदौर मुरैना सीतापुर और पीतमपुर में रखी जाएगी

800 करोड़ के प्रधानमंत्री अमृत 2.2 के तहत खरगोन में जलापूर्ति प्रयोजन प्रोजेक्ट सभी जिलों में साइबर तहसील भी बनेगी

उज्जैन में दुनिया की पहली वैदिक घड़ी

प्रधानमंत्री दुनिया की पहली डिजिटल वैदिक घड़ी का लोकार्पण करेंगे जंतर मंतर वेधशाला के पास 85 फीट ऊंचे टावर पर घड़ी स्थापित हो गई है कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री भी रहेंगे

देवास देवी लोक का भूमि पूजन

देवास टेकरी पर देवी लोग का भूमि पूजन होगा राज्य शासन ने 10 करोड़ 60 लख रुपए स्वीकृत किए हैं पाथवे दो भागों में बनेगा एक थी मां चामुंडा एवं दूसरी टीम मां तुलजा भवानी की गाथा को समेटे होगी

मोदी की भारी डिमांड तो बधाई वर्चुअल भागीदारी

चुनाव के कारण पीएम नरेंद्र मोदी के पूरे देश में डिमांड है इस कारण मोदी ने मध्य प्रदेश सहित दूसरे राज्यों के लिए भी वर्चुअल कार्यक्रम बढ़ा दिया है

इसी तरह की और भी खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारी वेबसाइट न्यूज टाइम्स bharat.com पर

 
Scroll to Top