वैज्ञानिकों ने खोजा
अंतरिक्ष धरती तक प्रकाश पहुंचने में लग जाएगा 12 अब साल का समय
खगोल वेदों ने अब तक का सबसे तेज बढ़ाने वाला ब्लैक होल खोजा है जो ब्रह्मांड में ज्ञात सबसे चमकीला ऑब्जेक्ट भी है या कहिए सबसे चमकदार ऑब्जेक्ट है ऑस्ट्रेलिया नेशनल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया कि यह ब्लैक होल हमारे सूर्य से भी 500 ट्रिलियन यानी खराब गुना अधिक में चमकदार है ए एन यू में एसोसिएट प्रोफेसर और अध्ययन के मुख्य लेखक क्रिश्चियन वुल्फ ने कहा कि आकार में यह अब तक खोजे गए ब्लैक होल में सबसे बड़ा इस ब्लैक होल को के 0529 दास 4351 नाम दिया गया है जिसका द्रव्यमान 17 अब सूर्य के बराबर है यानी सूर्य से 17 अब गुना ज्यादा बड़ा है
सोमवार को नेचर एस्ट्रोनॉमी जनरल में प्रकाशित अध्ययन के से लेखक क्रिस्टोफर ओके ने बताया कि यह अचरज की बात है कि अब तक इतना विशाल ब्लैक होल का पता नहीं चल सका जबकि इससे काफी छोटे ब्लैक होल्स को खोजा जा चुका है बढ़ाने की तेज गति के साथ यह गर्मी भी ज्यादा छोड़ता है
2022 में मिला खासियत अब तक पता नहीं चली,वैज्ञानिकों ने खोजा
शोधकर्ता रेचल बरबस्तर ने बताया कि इस ब्लैक होल का पता 2022 में न्यू साउथ वेल्स में कुनावा रबारण के निकट ए एन यू साइडिंग स्प्रिंग ऑब्जर्वेटरी की 2.3 मीटर लंबी दूरबीन के जरिए लगाया गया था लेकिन अध्ययन के बाद अब इसकी जानकारी सामने आई है अनुसंधान दल ने ब्लैक होल की प्रकृति और द्रव्यमान की दृष्टि के लिए चिली में दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन में से एक यूरोपियन दक्षिणी वेधशाला की मदद ली है
इतना विशाल की रोज एक सूरज खा लेता है
वैज्ञानिकों ने खोजा,ब्लैक होल j05294351 पृथ्वी से इतना दूर है कि इसका प्रकाश पृथ्वी तक पहुंचने में ही 12 अब साल का समय लग जाएगा यह ब्लैक होल अब तक का सबसे तेज बढ़ता हुआ ब्लैक होल है रोज यह इतना पदार्थ खा लेता है जो एक सूर्य के बराबर है अर्थात रोज एक सूरज को यह हड़प कर सकता है शोधकर्ताओं के मुताबिक इसका घेरा ही साथ प्रकाश वर्ष के बराबर है
क्या होता है यह ब्लैक होल
किसी तारे की मौत के बाद यह अपने वजन के चलते अंदर की ओर सुकृत जाता है जिससे ब्लैक होल बनते हैं ब्लैक होल हमारे ब्रह्मांड के ऐसे स्थान हैं जहां सिर्फ गुरुत्वाकर्षण और गान घना अंधेरा है यहां गुरुत्वाकर्षण इतना शक्तिशाली होता है कि प्रकाश को भी नहीं छोड़ता जो भी चीज ब्लैक होल में जाती है वह बाहर नहीं आ सकती सूरज तक को अंदर समा लेता है यह ब्लैक होल
इसी तरह की और भी अमेजिंग खबरों के लिए आप बने रहिए हमारी वेबसाइट न्यूज टाइम्स भारत.कम पर