Site icon NEWS TIMES BHARAT

शक्ति प्रदर्शन लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा के लिए सियासी जोर आजमाइश

शक्ति प्रदर्शन भाजपा वर्सेस कांग्रेस

 

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों सियासी जोर आजमाइश कर रहे हैं उत्तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कर्नाटक में उसके सहयोगी दल अतिरिक्त उम्मीदवार उतार कर मतदान की नौबत ला दी है इससे इन तीन राज्यों में क्रॉस वोटिंग का खेल होता दिख रहा है हालांकि नामांकन वापसी मंगलवार तक हो सकती है इस चुनाव से बीजेपी राज्यसभा में भी अपनी ताकत बढ़ाने में जुटी है भाजपा ने तीन राज्यों में अतिरिक्त उम्मीदवार खड़े कर विपक्ष की मुश्किलें बढ़ा दी है कांग्रेस और सपा को अपने विधायकों को सुरक्षित रखना भी बड़ी चुनौती होगी आरएलडी के एनडीए में शामिल होने की संभावना से सपा को एक सीट का घाटा उठाना पड़ सकता है वही महाराष्ट्र में एक निर्दलीय उम्मीदवार के नामांकन खारिज होने से वहां कांग्रेस ने राहत की सांस ली है

भाजपा
नाडा के कार्यकाल विस्तार को मंजूरी

हिमाचल कांग्रेस से भाजपा में आए नेता को बनाया उम्मीदवार

भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में अलग ही तरह का दाम चला है 68 सदस्य वाली विधानसभा में कांग्रेस के 40 विधायक हैं वहीं भाजपा के महेश 25 विधायक है इसके अलावा तीन विधायक निर्दलीय हैं यहां जीत के लिए 35 विधायक चाहिए कांग्रेस ने अभिषेक सिंघवी को उम्मीदवार बनाया है जिन्हें बाहरी बढ़कर भाजपा ने हर्ष महाजन को उम्मीदवार बनाया है महाजन को दिव्यांगता कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह का करीबी माना जाता है भाजपा का मानना है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को राज्यसभा टिकट नहीं देने से कांग्रेस में फूट होगी जिसके चलते कांग्रेस विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं

शक्ति प्रदर्शन

bjp

उत्तर प्रदेश भाजपा ने 8 प्रत्याशी उतार समाजवादी पार्टी की बधाई मुश्किल है

उत्तर प्रदेश में वैसे तो राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं यहां भाजपा ने 8 और सपा ने तीन उम्मीदवार खड़े किए हैं भाजपा ने आठवीं उम्मीदवार के तौर पर संजय सेठ को खड़ा किया है राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए कम से कम 37 विधायकों के वोट की जरूरत है एनडीए में शामिल भाजपा और उसके सहयोगी दलों के पास 286 वोट है राजा भैया की पार्टी के दो विधायक भी एनडीए के साथ जा सकते हैं साथ राज्यसभा सिम जीतने के लिए 269 वोट चाहिए इसके बाद एनडीए के पास 27 वोट अतिरिक्त है वहीं सपा के 108 विधायक हैं और उसके तीसरी सीट जीतने के लिए कुल 111 वोट चाहिए सपा के सामने मुश्किलें है कि उसके दो विधायक जेल में बंद है जिनको वोट डालने को लेकर असमंजस है वहीं कांग्रेस के दो विधायक सपा को समर्थन कर सकते हैं यहां भाजपा की सपा व कांग्रेस में क्रॉस वोटिंग करने की रणनीति बना रही है

शक्ति प्रदर्शन

कर्नाटक जद- एस के सहारे खेल बिगड़ने की कोशिश ,निर्दलीयों की भूमिका रहेगी हम

शक्ति प्रदर्शन कर्नाटक में चार सिम खाली हुई है एक सीट जीतने के लिए 45 वोट चाहिए कांग्रेस के 135 विधायक है तीन सीट के लिए उसकी इतनी ही वोट की जरूरत है दूसरी और भाजपा के 66 और सदस्य के 19 विधायक है दोनों को मिलाकर 85 वोट हो रहे हैं यहां भाजपा को दूसरी सीट जीतने के लिए 5 वोट की दरकार है ऐसे में दो निर्दलीय बाय दो अन्य विधायक हम हो सकते हैं मुकाबला करीबी होने के साथ कांग्रेस मजबूत भी है वहीं भाजपा व जड़ को भी अपने विधायकों को सेंड मेरी से बचने की चुनौती होगी कांग्रेस ने अजय माकन अनिल यादव व नासिर हुसैन को जबकि ज्यादा उसने दी कुपेंद्र रेड्डी बाय बीजेपी के नारायण बंगाडे को उम्मीदवार बनाया है

इसी तरह की लगातार न्यूज अपडेट्स लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए न्यूज़ देखने के लिए बने रहिए हमारी वेबसाइट न्यूज टाइम्स bharat.com पर

Exit mobile version