Site icon NEWS TIMES BHARAT

संकट में विपक्ष आयकर रिटर्न भरने में देरी पर 210 करोड़ की रिकवरी मांगी

संकट में विपक्ष यानी कांग्रेस में गहराया आर्थिक संकट वेतन बिल चुकाने के भी पैसे नहीं

 

115 करोड़ जमा रखते हुए खाते संचालित करने की इजाजत

लोकसभा चुनाव लड़ने से रोकने की कोशिश यह कहा खड़गे ने

संकट में विपक्ष जी हां सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बांड को रद्द करने के अगले दिन आयकर विभाग ने कांग्रेस के खातों को फ्रिज करके सियासी हलचल पैदा कर दी आयकर विभाग ने वर्ष 2018 और 19 के आयकर रिटर्न देने में देरी के कारण कांग्रेस पर 210 करोड़ की रिकवरी निकाल दी इसके चलते कांग्रेस के सामने वित्तीय संकट खड़ा हो गया और कर्मचारियों के वेतन बिजली पानी के बिल चुकाने के पैसे तक नहीं बचे यहां तक की राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी संकट आ गया कांग्रेस की ओर से अपील पर आयकर विभाग ने अगली सुनवाई तक खातों में काम से कम 115 करोड रुपए का बैलेंस रखते हुए फ्रिज हटा दिया है कांग्रेस ने इसे बहुदलीय लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला बताते हुए सड़क पर उतरने की घोषणा की लोकसभा चुनाव की तैयारी के बीच आयकर विभाग की इस कार्रवाई का कांग्रेस ने कुछ खास विरोध जताया है कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय मकना ने कहा कि यह हमारे चेक बैंक से क्लियर नहीं हो रहे हैं हमें बताया गया की पार्टी के अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं कांग्रेस पार्टी के खातों पर तालाबंदी हो गई

फिलहाल हमारे पास बिजली बिल भरने अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं है सब कुछ प्रभावित हो रहा है न्याय यात्रा समेत सभी राजनीतिक गतिविधियां प्रभावित हो रही है आयकर विभाग ने 210 करोड़ की रिकवरी के आदेश दिए हैं जब अपील की गई तो शर्ट शर्तिया ही तौर पर राहत मिली है मोदी सरकार को सट्टा का नशा हो गया है ऐसा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा और कहा कि सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव के ठीक पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के खाते की फ्रिज करवा दिया है यह लोकतंत्र पर गहरा गहरा आघात पहुंचता है भाजपा ने जो आज संवैधानिक धन इकट्ठा किया है उसका इस्तेमाल वह चुनाव में करेंगे लेकिन हमने क्राउड फंडिंग के जरिए जो पैसा इकट्ठा किया है उसे सील कर दिया जाएगा इसलिए हमें कहा है कि भविष्य में कोई चुनाव नहीं होंगे

संकट में विपक्ष

पूंजी पत्तियों का पैसा नहीं है यह अजय मकान ने कहा

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय मखाना ने कहा कि यह कोई धनाट्य पूंजी पत्तियों और कॉरपोरेट बॉन्ड का पैसा नहीं है यह पैसा कांग्रेस पार्टी के अकाउंट में है वह ऑनलाइन क्राउड फंडिंग का है ज्यादा पैसा ₹100 से भी काम यूपीआई से लोगों ने जमा कराया है यूथ कांग्रेस की मेंबरशिप ड्राइव का पैसा है और वह पैसा इनकम टैक्स ने फ्रिज कर दिया है दूसरी तरफ जो इलेक्ट्रोल बॉन्ड के पैसे को भाजपा खर्च कर रही है

इस प्रकरण की अगली सुनवाई 21 को होगी वित्तीय वर्ष 2018-19 के आयकर रिटर्न में देरी का मामला है इस पर कांग्रेस ने में 2023 में आयकर अपील न्यायाधिकरण में अपील की उसे पर सुनवाई लंबित थी और अंतिम बहस अप्रैल में होनी है इसी बीच 14 फरवरी को आयकर विभाग ने 210 करोड रुपए की रिकवरी मांगते हुए कांग्रेस के सभी बैंक खाते फ्रीज कर लेने देने पर रोक लगा दी कांग्रेस ने खातों से फ्रिज हटाने की मांग की ट्रिब्यूनल ने कहा कि खाते में 115 करोड रुपए का बैलेंस रखते हुए खाते संचालित कर सकते हैं अंतिम निर्णय लेने से पहले ट्रिब्यूनल 21 फरवरी को सुनवाई करेगा

क्राउड फंडिंग से कितना पैसा जुटाना

कांग्रेस ने हाल में क्राउड फंडिंग का अभियान शुरू किया यह दो तरह से चलाया गया डोनेट फॉर देश वह भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए डोनेट फॉर नत इसमें जो कल फंडिंग आई थी वह थी 22,47,92,723 रुपए वही न्याय यात्रा के लिए जो पैसा इकट्ठा किया गया था वह था 5 करोड़ 56 लाख 31936 रुपए

वही बात करें सबसे ज्यादा क्राउड फंडिंग वाले टॉप 5 राज्य में सबसे पहले आता है राजस्थान जिसने 4 करोड़ से ज्यादा का फंड दिया वहीं दूसरे नंबर पर आता है हरियाणा जिसने ढाई करोड रुपए की राशि जुटा तीसरे नंबर पर आता है तेलंगाना जिसने 2 करोड रुपए की फंडिंग जुटा महाराष्ट्र जिसने एक करोड़ 90 लख रुपए की फंडिंग जुटा आखरी में आता है मध्य प्रदेश जहां पर फंडिंग जुटा गई डेढ़ करोड़ रुपए

भेजे गए 210 करोड़ के दो नोटिस जिसमें पहले नोटिस कांग्रेस के नाम पर था जो 135 करोड़ की डिमांड राशि 102 करोड रुपए वह ब्याज 32 करोड रुपए था दूसरा नोटिस युवा कांग्रेस के नाम से था जिसमें 75 करोड रुपए डिमांड राशि थी

क्या आयकर रिटर्न में देरी हुई

इस मामले में कांग्रेस ने आयकर विभाग में अपील की कांग्रेस की ओर से वकील विवेक तंखा पेश हुई उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का त्यौहार है चुनाव आयकर विभाग दबाएगा तो कांग्रेस इस त्योहार से बाहर हो जाएगी क्या आयकर विभाग लोकतंत्र को जिंदा रखना नहीं चाहता तंखा ने कहा कि आयकर विभाग रिटर्न दाखिल करने में 15 दिन की देरी बता रहा है मेरे विचार से हमें देर नहीं हुई हमारी तारीख 31 मार्च तक थी हमने इसे फरवरी से शुरुआत में दाखिल किया था मुद्दा तो यह ही है कि हमें देरी हुई या नहीं इस मामले में 2021 में असेसमेंट ऑफिसर का आदेश आया इसके बाद हमने अपील आयुक्त के समक्ष एक अपील दायर की इसका फैसला 2023 की शुरुआत में हुआ जिसके खिलाफ में 2023 में अपील लहर की गई थी

अभी देखना यह बाकी है कि कांग्रेस इस मुसीबत से किस तरह से बाहर निकलती है और क्या आयकर विभाग कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए फंड इशू करने देगा या नहीं यह सारे मुद्दे और तमाम सवालों के जवाब हमें आने वाले वक्त में जरूर मिलेंगे इसी तरह की लेटेस्ट खबरों से अप टू डेट रहने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहिएगा न्यूज़ टाइम्स भारत

 
 
Exit mobile version