Site icon NEWS TIMES BHARAT

सचिन तेंदुलकर ने दिव्यांग क्रिकेटर आमिर लोन का सपना पूरा किया खास तोहफा भी दिया

सचिन तेंदुलकर

जम्मू कश्मीर के दिव्यांग क्रिकेट क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन का वह सपना सच हो गया जो वह सालों से देख रहे थे यह सपना था महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से मिलने का सचिन ने अपने इस खास प्रशंसक को निराश नहीं किया भाई इन दिनों अपने परिवार संग कश्मीर की यात्रा पर है इस दौरान उन्होंने 34 वर्षीय दिव्यांग क्रिकेटर आमिर लोन से मुलाकात की आमिर के दोनों हाथ नहीं है लेकिन वह कंधे और गर्दन के बीच बैठ फंसा कर बल्लेबाजी करते हैं और पर से गेंदबाजी करते हैं बैठ दिया और लिखा आमिर अल हीरो है

बैठ दिया और लिखा आमिर अल हीरो

सचिन ने आमिर की इच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प को भरपूर प्रशंसा की और कहा कि आप यूं ही दूसरों को प्रेरित करते रहो इसके बाद सचिन ने आमिर को एक बेड तोहफे में दिया इस पर लिखा था आमिर अल हीरो है इस बेड को पाकर अमीर बहुत खुश हुए सचिन ने एक बेड आमिर के साथ आए परिजनों को भी दिया और कहा कि पूरे गांव के लिए मेरी तरफ से तोहफा है

सचिन तेंदुलकर

सचिन से बोले मैंने कभी जिंदगी में हार नहीं मानी

सचिन एक वीडियो पोस्ट किया इसमें सचिन पूछते हैं कि जिंदगी में क्या चल रहा है इस पर आमिर कहते हैं क्रिकेट खेल रहे हैं सर आज आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई मैं जिंदगी में कभी हर नहीं मानी और मैं इसी सोच के साथ चलता हूं आप मेरी प्रेरणा है सर

वीडियो देखकर सचिन ने मिलने का वादा किया था

कुछ महीने पहले आमिर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह गर्दन में बैठ फंसा कर बल्लेबाजी करते हुए और पैरों से गेंदबाजी कर रहे थे इस वीडियो पर सचिन ने लिखा था आमिर से ने असंभव को संभव कर दिखाया मैं उनकी इच्छा शक्ति से काफी प्रभावित हुआ हूं उम्मीद है कि मैं एक दिन आमिर से मिलेगा 8 साल की उम्र से कोई दोनों हाथ आमिर 8 साल के थे तब एक दुर्घटना में उन्होंने दोनों हाथ करवा दिए थे लेकिन क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी काम नहीं हुई तब एक शिक्षक ने आमिर का मार्गदर्शन किया भारतीय टीम के लिए खेल आमिर को 2013 में जम्मू कश्मीर की पारा क्रिकेट टीम में चयन हुआ आमिर ने कहा मैं 2018 तक दिल्ली में क्रिकेट खेला मैंने एक मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेल में नेपाल शाहजहां में भी खिलाओ

इसी तरह की और भी खबरें स्पोर्ट्स न्यूज अपडेट्स के लिए आप बने रहिए हमारी वेबसाइट न्यूज टाइम्स bharat.com पर

 
 
 
Exit mobile version