Site icon NEWS TIMES BHARAT

साप्ताहिक राशिफल 25 मार्च से 2 मार्च 2024

राशि

मेष राशि

पूर्व फागुनी नक्षत्र में आरंभ यह सप्ताह संतान पक्ष की तरफ से शुभ समाचार देगा मानसिक शांति के साथ-साथ भाग्य का सहयोग दिखाई देगा आर्थिक पक्ष संतुलित रहेगा व्यापार में भागीदार्यता से जुड़े लाभ के योग हैं नौकरी में पद वृद्धि के साथ मित्रों का सहयोग दिखाई देगा शुभ दिन सोमवार शुभ अंक एक और 4 शुभ रंग गहरा गुलाबी दिशा मध्य दक्षिण विशेष सलाह कुछ विपरीत स्थितियों रहेगी

मिथुन राशि

पदोन्नति का योग बन रहा है संबंधों में पद बढ़ेगा परिजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी आर्थिक पक्ष में कुछ नए स्टार्टअप तैयार हो सकते हैं व्यापार में बाजार से जुड़े बाय बैक के सौदे लाभ दे सकते हैं नौकरी में बाहरी यात्रा अच्छा अनुभव देगी यह छात्र वर्ग को निजी क्षेत्र में अवसर मिलेगा शुभ दिन रविवार शुभ अंक 1 और 7 शुभ रंग समुद्री हर विशेष सलाह समायोजन तथा संबंधों का ध्यान रखें

सिंह राशि

चंद्रमा

कागोचर कुछ नए लोगों से संपर्क करवाइए भाव में आने से बचने का भी समय रहेगा बाल मानसी और भावनात्मक उद्योग से संभाल कर चले लाभ के लिए आगे का समय सुरक्षित है व्यापार में सोमवार का दिन अच्छा रहेगा नौकरी में वरिष्ठ पद की प्राप्ति होने से प्रसन्नता होगी शुभ दिन सोमवार शुभ अंक 5 और 9 शुभ रंग हल्का गुलाबी दिशा मध्य पूर्व विशेष साल हा धन के निवेश के पहले लोगों को परख ले

तुला राशि

आकाश में एक लाभ की स्थिति बनेगी लोगों से उधारी का पैसा मिल सकेगा कुछ लोगों से घनिष्ठ संपर्क भी संभव है आर्थिक मामलों को लेकर निश्चित ता होगी व्यापार में हीरो की खरीद फरोख्त दलाली का लाभ दे सकती है नौकरी में मनोवांछित स्थान के साथ लाभ मिलेगा

राशि

धनु राशि

संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है कुछ परिवर्तन करने की आवश्यकता है नए लोगों से मिलकर कार्य से संबंधित कुछ योजना बनाई जा सकती है व्यापार में फसलों से जुड़े सौदे लाभ दे सकते हैं नौकरी में वरिष्टों के माध्यम से पदोन्नति होगी महिला तथा छात्र वर्ग को शासकीय अवसर मिल सकते हैं शुभ दिन सोमवार शुभ अंक 1 और 5 शुभ रंग केसरिया दिशा मध्य पूर्व उत्तर विशेष सलाह कुछ स्थानों पर विचार विमर्श की आवश्यकता है

कुंभ राशि

चंद्रमा की अनुकूल दृष्टि कुछ कार्यों में गति बढ़ा सकती है कुछ परिवर्तन करने की आवश्यकता है भविष्य की दृष्टि से सोने का प्रयास करें लाभ होगा व्यापार में के तेलिये पदार्थ का लाभ मिल सकता है नौकरी में अनुभव तथा क्रिया पद्धति से कद बढ़ेगा महिला को टेक्निकल फील्ड में अवसर मिलेगा शुभ दिन सोमवार शुभ अंक 3 और 5 शुभ रंग फिरोजी दिशा मध्य पश्चिम विशेष सलाह अपनी प्रकृति में आंशिक परिवर्तन अनुकूलता देगा

वृषभ राशि

वहां या संपत्ति की प्राप्ति का योग बन रहा है आर्थिक पक्ष मजबूत होगा मातृ पक्ष से भी अनुकूलता का अनुभव होगा रिश्ते में मधुरता दिखाई देगी व्यापार में थोड़ा संशोधन बड़े सर्कुलर को आगे बढ़ा सकता है नौकरी में कार्य का समय अनुसार अवलोकन होने से प्रोत्साहन मिलेगा शुभ दिन मंगलवार शुभ अंक 3 और 6 शुभ रंग खरबूजे पीला दिशा पूर्व उत्तर विशेष सलाह पश्चिम तथा दूरदर्शिता का समायोजन कर लाभ ले

कर्क राशि

बाहरी यात्रा हो सकती है व्यावसायिक मामलों में सोच विचार कर आगे बढ़ने से रास्ते भी खुल सकते हैं आर्थिक विषय को लेकर सजक रहने की आवश्यकता भी है व्यापार में अनजाने निवेश से बचाने वाला समय भी है नौकरी में जरा सी त्रुटि बड़ी हानि दे सकती है ध्यान दें शुभ दिन गुरुवार शुभ अंक 4 और 7 शुभ रंग गहरा नीला दिशा अज्ञेय विशेष सलाह विचार विमर्श के माध्यम से ही आगे बढ़े

कन्या राशि

कुछ लोगों की बेरुखी परेशान कर सकती है कहीं-कहीं आए स्थिरता कभी अनुभव होगा मंगलवार से ग्रह की अनुकूलता नए वातावरण से उल्लासित करेगी व्यापार में गुरुवार विशेष रूप से साप्ताहिक लाभ प्रदान करेगा नौकरी में कनिष्टों से तर्क हो सकता है महिला को निजी क्षेत्र में सेवा के अवसर मिलेंगे शुभ दिन गुरुवार शुभ अंक 3/9 शुभ रंग मेहरून दिशा ईशान अग्नि विशेष सलाह कुछ स्थानों पर दूरदर्शी होकर के आगे बढ़े

वृश्चिक राशि

भाग्य के सहयोग से बड़े समय से रुके कार्य की संभावना इस सप्ताह हो सकती है वैचारिक व व्यावहारिक दृष्टिकोण से कार्य के अनुरूप रहने की आवश्यकता रहेगी

व्यापार में परियोजनाओं को आकार दिया जा सकता है नौकरी में प्रशिक्षित सफलता मिलेगी पशुपालन से जुड़े क्षेत्र में अवसर है शुभ दिन गुरुवार शुभ अंक 1 और 6 शुभ रंग बैंगनी दिशा मध्य उत्तर दक्षिण विशेष सलाह संशोधन करते हुए आगे बढ़ाने की आवश्यकता है

मकर राशि

गुप्त शत्रु प्रबल हो सकते हैं मानव दृष्टि को सक्रिय रखते हुए आगे बढ़कर निर्णय ले थोड़ी सी सावधानी बड़ा नुकसान दे सकती है यह ध्यान रखें व्यापार में एन अपेक्षित निवेश उधारी में ओला जा सकता है नौकरी में परिवर्तन किया जा सकता है छात्र वर्ग को संबंधित क्षेत्र में योग्यता अनुसार अवसर प्राप्त होंगे शुभ दिन बुधवार शुभ अंक 2 और 8 शुभ रंग सिंदुरिया दिशा वय विशेष सलाह अपनी परियोजनाओं को गुप्त रखने का प्रयास करें

मीन राशि

कुछ स्थानों पर मौन रहने की आवश्यकता रहेगी जब तक पूछा ना जाए तब तक कोई भी सलाह ना दें आर्थिक मामलों में धोखा ना हो इसका ध्यान रखें व्यापार में कुछ लोगों पर ध्यान देने की आवश्यकता है नौकरी में समय की प्रतीक्षा सफलता देगी छात्र वर्ग को चिकित्सा से जुड़े सेवा कार्यों में अवसर मिलेगा शुभ दिन शनिवार शुभ अंक 1 और 3 दिशा उत्तर पूर्व विशेष सलाह परिस्थितियों को संतुलित करने का प्रयास करें

हर रविवार को साप्ताहिक राशिफल जानने के लिए बने रहिए हमारी वेबसाइट न्यूज टाइम्स भारत.कम पर

 
Exit mobile version