सेब बंदगोभी सलाद

सेब बंदगोभी सलाद

तैयारी का समय सिर्फ 10 मिनट

बनाने का समय 20 मिनट

दो लोगों के लिए  सर्विंग

सामग्री

दो कप लंबी कटी हुई बंद गोभी एक गाजर कद्दूकस की हुई एक सब पतला कटा हुआ चार बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल दो हरे प्याज बारीक कटे हुए कटा हुआ हरा धनिया एक चौथाई चम्मच काली मिर्च पाउडर एक बड़ा चम्मच नींबू का रस स्वाद अनुसार नमक

सेब बंदगोभी सलाद

 

बनाने की विधि

एक बर्तन में कटिबंध गोभी कद्दूकस गाजर नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिला ले फिर इसमें कटा हरा प्याज हरा धनिया डालकर मिलाएं अब सब के टुकड़े और ओलिव ऑयल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें स्वाद के अनुसार नमक काली मिर्च पाउडर डालें तैयार है सलाद 30 मिनट में फ्रीजर में रखकर ठंडा प्रो से यह आपके स्वाद में और सेहत में दोनों में काफी ज्यादा फायदेमंद होगा

इसी तरह की और भी फूड रेसिपीज देखने के लिए बने रहिए हमारी वेबसाइट न्यूज टाइम्स bharat.com पर 

सेब बंदगोभी सलाद

 
Scroll to Top