आईफोन पर खतरा
हैकिंग से बचाव सुरक्षा और गोपनीयता के मुद्दे पर आईफोन यूजर्स की पसंदीदा डिवाइस है लेकिन एक नई रिपोर्ट में कहा गया कि आईफोन को ट्रोजन के जरिए हैकर्स निशाना बना रहे हैं और लोगों के बैंक खातों में सेंड लग रहे हैं रिसचर्स ने एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस में एक मालवेयर पाया है जो यूजर्स के बैंक खाते की डिटेल्स फेस आईडी और बायोमैट्रिक डाटा चुरा सकता है आईफोन में गोल्ड पिक्सल आईओएस नाम का एक ट्रोजन पाया गया है
पहली बार हुआ आईफोन पर ऐसा हमला
रिसर्च फ्रॉम ने इस ट्रोजन को लेकर आईफोन यूजर्स को चेतावनी जारी की है और इसे बनाने वाली कंपनी एप्पल को भी सचेत किया है ग्रुप आईबी के शोधकर्ताओं ने कहा है हैकर्स इस मालवेयर की मदद से चोरी किए गए बायोमैट्रिक डाटा से डीप फेक वीडियो ऑडियो तैयार कर सकते हैं वही साइबर अपराधी व के जरिए यूजर्स की आईडी और एसएमएस को हैक कर उनके बैंक खाता तक आसानी से पहुंच सकते हैं जिससे बैंकिंग फ्रॉड का खतरा बढ़ गया है हाइड्रोजन पहले एंड्रॉयड उपकरणों पर ही एक्टिव था लेकिन पहली बार ट्रोजन ने आईफोन को टारगेट किया है
2023 में एंड्रॉयड में मिला था हाइड्रोजन ई वॉलेट को बनाया था निशान
भारत में भी खतरा
गोल्ड दिगर नाम का है मालवेयर एप्पल के आईओएस पर कर रहा है हमला ठीक उसी तरह थाईलैंड वियतनाम में हो रही इसके जरिए हैकिंग भारत में भी हैकिंग की आशंका भारत सरकार आईफोन एप्पल लैपटॉप और वॉचेस से जुड़े खतरों को लेकर कई बार एडवाइजरी जारी कर चुकी है
किस जगह बना रहे हैं निशाना
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्ट्रॉस के लिए गोल्ड फैक्ट्री कोड नाम के हैकर को जिम्मेदार माना जा रहा है यह मुख्य रूप से एशिया प्रशांत क्षेत्र में स्थित आईफोन यूजर्स को निशाना बना रहे हैं
खुद को ऐसे बचाएं
ईमेल टेक्स्ट मैसेज और सोशल मीडिया पोस्ट में प्राप्त संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करें
नए ऐप इंस्टॉल करते समय देने वाले परमीशंस की समीक्षा करें
अपने मैसेंजर में अनजान लोगों को नहीं जोड़े
अपने बैंक से संपर्क करने के लिए इंटरनेट पर उपलब्ध नंबर पर भरोसा नहीं करें बैंक की ऑफिशल साइट पर जाकर ही बैंक अधिकारियों से संपर्क करें
वायरस का अंदेशा होने पर किसी भी पॉप अप पर क्लिक न करें
लिंक भेज कर की सेधमारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक गोल्ड पिक्सल ट्रोजन विकसित करने वाले हैकर ने एप्पल के मोबाइल एप्लीकेशन परीक्षण प्लेटफॉर्म टेस्ट फ्लाइट का उपयोग किया बाद में एप्पल ने धोखाधड़ी का पता लगते ही टेस्ट फ्लाइट से मालवेयर को हटा दिया इसके बाद हैकर्स ने यूजर्स को मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट प्रोफाइल स्थापित करने के लिए एक मल्टी स्टेज लिंक भेजना शुरू किया आईएसमें बैंक आईडी से जुड़ी जानकारियों को अपडेट करने की बात कही गई
इसी तरह की न्यूज़ से लगातार अपडेट रहने के लिए बने रहिए हमारी वेबसाइट न्यूज टाइम्स bharat.com पर