Site icon NEWS TIMES BHARAT

T20 सीरीज रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर चौका जड़ जीत गया ऑस्ट्रेलिया

T20 सीरीज

T20 सीरीज

T20 सीरीज

 

215 रन बनाकर बिहार गया न्यूजीलैंड कप्तान मार्शल ने खोली आतिशी पारी

विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड अपनी अपनी आखिरी द्विपक्षीय T20 सीरीज खेल रहे हैं वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में गजब रोमांचक T20 इंटरनेशनल मैच देखने को मिला मैच में न्यूजीलैंड ने विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को 216 रनों का लक्ष्य रखा था आखिरी ओवर में 16 रनों की जरूरत थी जबकि आखिरी गेंद पर चार और ऑस्ट्रेलिया के टिप्स डेविड ने टीम सऊदी की गेंद को बाउंड्री के बाहर चौका लगाते हुए जीत जाली धमाकेदार मुकाबले में कुल 431 रन पड़े जबकि कुल 30 छक्के पड़े मैक्सवेल को पिलाया कड़वा घट

T20 सीरीज

न्यूजीलैंड ने विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम का विध्वंसक परी के तीसरे ओवर में आया ग्लेन मैक्सवेल के इस ओवर में देवों कन्वे और फिर एलन ने दो छक्के और एक चौक सहित कुल 20 रन बटोरे देखा जाए तो यह ठीक वैसा ही था जैसा प्लेन मैक्सवेल विपक्षी गेंदबाजों के साथ करते हैं

T20 सीरीज

मैन ऑफ़ द मैच बने मिचेल मार्श कप्तान मिचेल मार्श ने 44 गेंद में नाबार्ड 72 और टीम डेविड ने 10 गेंद में नाबार्ड इकट्ठे चरणों की पारी खेली और संभव दिख रही जीत को संभव बना डाला

एडम जंपा ने लुटाए रन

रचित रविंद्र अब न्यूजीलैंड के लिए जो फॉर्मेट प्लेयर बन चुके हैं ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जंपा ने अपने तीन ओवर में 42 रन लौट आए सचिन ने उनके एक ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े

1 जून से उस वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू होने जा रही T20 वर्ल्ड कप के गेंदबाजों को कीवी बल्लेबाज रविंद्र रचित रविंद्र ने चेतावनी दे रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचित रविंद्र ने गेंदबाजों के पर कच्चे उड़ते हुए 35 केंद्र में 68 रन की तूफानी पारी खेली इस दौरान रविंद्र ने 29 गेंद में अपना पहला t20 और शतक जड़ा तीसरे नंबर पर उतरे इस बाए हाथ के बल्लेबाज ने मिडिल ओवर में 194.28 की औसत से दो चौके छह छक्के कारे छक्के जमाए मैच की खास बात यह रही कि दोनों टीमों की ओर से T20 की धमाकेदार पर या खेली गई ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान भी कंगारू बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को पीटने में कोई कसर नहीं छोड़ी दोनों पारियों में 431 रन पड़े

इसी तरह की और भी स्पोर्ट्स न्यूज अपडेट्स के लिए बनी रही हमारी वेबसाइट न्यूज टाइम्स भारत.कम पर

 
 
Exit mobile version