अमेजॉन लीफ फिश:Amazon leaffish मछली कहलाती है पानी का गिरगिट

अमेजॉन लीफ फिश

अमेजॉन लीफ फिश समुद्री मछली 

समुद्री दुनिया बड़ी ही अनोखी है इसमें कई जीव पाए जाते हैं जिन्हें देखकर हैरानी होती है अमेजॉन लीव फिश उनमें से एक है जो बिल्कुल सूखे पत्ते की तरह दिखती है यह सबसे अच्छा छलावरण करने वाली मछलियों में से एक है कुछ लोग इसे पानी का गिरगिट कहते हैं क्योंकि यह अपने रंग भी बदल सकती है यह एक शिकारी मछली है जो इतनी खतरनाक होती है कि जानकर आपके होश उड़ जाएंगे

खास तौर पर इन देशों में पाई जाती है

यह अमेजॉन लीफ फिश मछली ब्राज़ील बोलिविया कोलंबिया वेनेजुएला जैसे देशों में अमेजन नदी बेसिन से आती है यह आसानी से पानी में तैरते पेट की तरह या उसकी नकल करने में सक्षम है अपनी इस खूबी का यह मछली घात लगाकर शिकार पर हमला करने में करती है यह अपने परिवेश के साथ गले मिलने के लिए अपना स्वरूप तेजी से बदल सकती है इसकी यह विशेषता हैरान करने वाली है 

इसके कई और नाम भी है, इसे इन नाम से भी जाना जाता है

इसे साउदर्न अमेरिकन लीव फिश नाम से भी जाना जाता है जो तीन से चार इंच तक बड़ी हो सकती है इसका जीवन काल 5 से 8 साल का होता है इसका शरीर चपटा होता है और इसके निचले जबड़े के अंत में एक फिलामेंट होता है जो पट्टी के डंठल जैसा होता है

जिंदा निकल जाती है शिकार को अमेजॉन लीफ फिश

Amazon leaffish
Polycentridae Monocirrhus polyacanthus AMAZON LEAFFISH

इसका छलावरण इतना अच्छा है कि आप इसे सूखी पत्तियों के देर में से ढूंढ नहीं सकते जो आप पास के परिवेश से घुलने मिलने के लिए गिरगिट की तरह रंग भी बदल सकती है इसके पारदर्शी पंख होते हैं यह मछली पीले से भूरे रंग की होती है इसमें बेहतर तीन निशान होते हैं यह अमेजॉन लीफ फिश शिकारी मछली है इसके आकार की तुलना में इसका मुंह बहुत बड़ा होता है जिससे यह छोटे शिकार को जिंदा ही निगल जाती है

इसी तरह की और भी अमेजिंग नॉलेज के लिए आप हमारी वेबसाइट न्यूज टाइम्स भारत पर बने रहिएगा

 
Scroll to Top