तितलियों के पंखों में कैसे बन जाते हैं बहुरंगी और आकर्षक डिजाइन आईए जानते हैं

पिगमेंटेशन होता है सामान्य रंगों के लिए जिम्मेदार

तितलियों

तितलियां अपने पंखों के रंगीन पैटर्न की वजह से सभी को आकर्षित करती है लेकिन आखिर तितलियां में इतने सारे रंगों के पैटर्न आते कहां से हैं उनमें ऐसा क्या है जिससे उनके पंखों की डिजाइन इतनी शानदार पैटर्न में बंद कर निकल आता है वैज्ञानिक ने अपने अध्ययन में इसके पीछे एक नहीं बल्कि दो वजह पता लगे हैं

तितलियों के

पंखों में इस तरह से आकर्षक रंगीन पैटर्न बनने का प्रमुख कारण होता है पिगमेंटेशन

 तितलियां

पिगमेंटेशन

पिगमेंटेशन सामान्य रंग के लिए जिम्मेदार होता है जो की नियमित रूप से एक रंग को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होता है यह रंग बदलता नहीं है पिगमेंटेशन के रंग की खासियत यह होती है कि इसमें किसी भी कोड और कितने ही काम ज्यादा प्रकाश में देखा जाए इसमें बदलाव नहीं आता है इसका सबसे अच्छा उदाहरण पौधे की पत्तियां होती हैं जिनके हरे रंग का पिगमेंट क्लोरोफिल होता है यह हरे रंग के अलावा सभी रंग के प्रकाश को अवशेषित करता है जिससे पौधे पत्तियां हरे रंग की दिखती है और हर स्थिति में यह रंग कायम रहता है पौधों के क्लोरोफिल का सिद्धांत तितलियों के पंखों में पर भी लागू होता है इसी तरह से कई तरह के रंग वाले पिगमेंट होते हैं तितलियों के पंखों में पीले भरे और काले वाले रंग गहरे रंग के लिए मेलानिन नमक पिगमेंट जिम्मेदार होता है मेलानिन वह पिगमेंट है जो इंसानी त्वचा में होते हैं जिससे उसे वह रंग मिलता है

तितलियों में

रंग में और ज्यादा विविधता और पैटर्न लाने के पीछे दूसरा कारक इरिडिसेंस नाम की प्रक्रिया है इसकी वजह से जैसे-जैसे आप वस्तु की तुलना में अपनी स्थिति में बदलाव करते हैं वस्तु का रंग भी बदलने लगता है जब प्रकाश किसी पारदर्शी वस्तु की बहुत सारी सतह से गुजरता है तब प्रकाश अलग-अलग तरह से प्रतिबिंब होता है और कोणों के बदलाव के कारण रंगों में बदलाव आता प्रतीत होता है तितलियों के पंख बहुत सारे महीन पारदर्शी परतों से बने होते हैं जिस ईरीडेंस का प्रभाव देखने को मिलता है इसीलिए संरचना के अनुसार पंखों में विविधरिती वार्ता के रंग दिखाई देते हैं जब प्रकाश तितली के पंखों पर पड़ता हो वह वास्तव में कई परतों से गुजरता है तो हवा से अलग होती है जिससे प्रकाश कई बार प्रतिबिंब होता है इससे तितली के पंखों का खास अलग-अलग रंगों को संयोजित दिखता है जब तितलियों के पंखों में पिगमेंटेशन और इरिटेशंस के दोनों पहलुओं का समावेश होता है वह खास रंग की दिखती है जब आप पीले पिगमेंटेशन वाला पंख देखते हैं तो इसमें इरिडीसेंस के कारण लाल रंग का समावेश हो जाता है ऐसे में तितली नारंगी रंग की दिखती है यहां तक की तितली के हिलने से उसका रंग भी बदलता दिखता है

पिगमेंटेशन के रंग की यह खासियत होती है कि इसमें किसी भी कोड वह कितने ही काम ज्यादा प्रकाश में देखें तो इसमें बदलाव नहीं आता है

और इसी तरह की रोचक जानकारी के लिए फैक्ट्स जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहिएगा हमारी वेबसाइट न्यूज़ टाइम्स भारत

 
Scroll to Top