मोदी जी
गुजरात मोदी जी गुजरात दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को द्वारका में गहरे समुद्र में डुबकी लगाई और भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए उन्होंने पंचकुइ तट पर स्कूबा डाइविंग की और भगवान कृष्ण के चरणों में मोर पंख अर्पित किया उन्होंने कुछ देर ध्यान भी लगाया माना जाता है कि भगवान श्री कृष्ण के शरीर छोड़ने के बाद प्राचीन द्वारका शहर पानी में डूब गया था दर्शन के बाद मोदी ने एक पर पोस्ट में लिखा कि पानी में डूबी द्वारका नगरी में प्रार्थना करना दिव्य अनुभव था द्वारका के समंदर में जाना सिर्फ पानी में घुसना नहीं था बल्कि समय यात्रा थी जो शहर के गौरवशाली अतीत और भगवान श्री कृष्ण के साथ इसके जुड़ाव को उजागर करती है यह शहर समृद्ध संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत समेटे हुए पानी में छपी द्वारिका के बारे में पुरातत्व दो ने बहुत कुछ लिखा है हमारे धर्म ग्रंथो में भी द्वारका के बारे में कहा गया है कि यह सुंदर द्वारों और दुनिया की छोटी जितनी ऊंची इमारत वाला शहर था इस नगर का निर्माण स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने किया था मैं हमेशा वहां जाना है जान और प्राचीन द्वारका शहर के अवशेषों को छूने के लिए उत्सुक था आज भावनाओं से भरा हुआ हूं दशकों पुराना सपना आज पूरा हो गया
सबसे लंबे केवल ब्रिज का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री मोदी जी ने 200 मोदी जी के द्वारा देश के सबसे लंबे केवल ब्रिज सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया गया उन्होंने बेड द्वारका में द्वारकाधीश की पूजा की गुजरात के ओखा हुआ बेट द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन हेतु का निर्माण 969 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है इसकी लंबाई लगभग ढाई किलोमीटर के आसपास है
गुजरात को 52250 करोड़ की सौगात दी
प्रधानमंत्री ने राजकोट में गुजरात के पहले एम्स का उद्घाटन किया इसके साथ ही वर्चुअल एम्स रायबरेली एम्स मंगलगिरी एम्स बठिंडा एम्स कल्याणी का भी लोकार्पण किया उन्होंने गुजरात को 52250 करोड़ परियोजना की सौगात दी राजकोट सुंदर नगर रेलवे डबल ट्रैकर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया वही देशभर की 200 से अधिक हेल्थ केयर इंफ्रास्ट्रक्चर योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया