रूस का बड़ा ऐलान रूसी वैज्ञानिक कैंसर का टीका बनाने के करीब पुतिन ने दी जानकारी बोले जल्द मरीजों के लिए उपलब्ध होगा

रूस का बड़ा ऐलान हिल कर रख दिया है दुनिया को

 

रूसी वैज्ञानिक कैंसर का टीका बनाने के करीब है यह जल्द मरीजों के लिए उपलब्ध हो सकता है रूस के राष्ट्रपति प्लेड में पुतिन ने टीवी पर प्रसारित बयान में कहा हम कैंसर के तक और नई पीढ़ी की इम्यून माड्यूलेटरी दवाइयां के निर्माण के बहुत करीब पहुंच रहे हैं उम्मीद है कि जल्द इनका व्यक्तिगत चिकित्सा के तरीके के रूप में प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाएगा वैक्सीन कैंसर के इलाज में बेहद असरदार साबित होगी हालांकि उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि प्रस्तावित टीका कब से मिलने लगेंगे और किस प्रकार के कैंसर को रोकेंगे टीका किस तरह लोगों तक पहुंचाया जाएगा इस पर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा दुनिया में कई सरकारें और कंपनियां कैंसर के तक विकसित करने की कोशिश में जुटी है

रूस
रूस

पिछले साल ब्रिटेन सरकार ने 2030 तक कैंसर के नैदानिक परीक्षण के लिए जर्मनी की बायो एंड टेक के साथ समझौता किया था फार्मास्यूटिकल कंपनियों मॉडर्न और मार्क एंड भी प्रयोग कैंसर वैक्सीन बना रही हैं एक अध्ययन से पता चला कि इस वैक्सीन से 3 साल के उपचार के बाद त्वचा कैंसर मेलानोमा की पुनर्वत्ति या मृत्यु की आशंका आदि हो जाएगी

रूस

2022 में 2 करोड नए मामले विश्व स्वास्थ्य संगठन की इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ओं कैंसर के आंकड़ों के मुताबिक 2022 में कैंसर के करीब 2 करोड नए मामले सामने आए और 97 लाख लोगों की मौत हुई भारत में 14 लाख 13316 नए मामले दर्ज किए गए इनमें महिला रोगियों का अनुपात ज्यादा है देश में स्तन कैंसर का अनुपात सबसे ज्यादा है

इसी तरह की इंटरनेशनल खबरों से जुड़े रहने के लिए बने रहिएगा हमारे वेबसाइट पर जहां आपको लगातार इंटरनेशनल अपडेट्स और न्यूज़ से रूबरू रखा जाएगा बने रहिए हमारी वेबसाइट न्यूज टाइम्स भारत पर

 
Scroll to Top