सचिन तेंदुलकर ने दिव्यांग क्रिकेटर आमिर लोन का सपना पूरा किया खास तोहफा भी दिया

सचिन तेंदुलकर

जम्मू कश्मीर के दिव्यांग क्रिकेट क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन का वह सपना सच हो गया जो वह सालों से देख रहे थे यह सपना था महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से मिलने का सचिन ने अपने इस खास प्रशंसक को निराश नहीं किया भाई इन दिनों अपने परिवार संग कश्मीर की यात्रा पर है इस दौरान उन्होंने 34 वर्षीय दिव्यांग क्रिकेटर आमिर लोन से मुलाकात की आमिर के दोनों हाथ नहीं है लेकिन वह कंधे और गर्दन के बीच बैठ फंसा कर बल्लेबाजी करते हैं और पर से गेंदबाजी करते हैं बैठ दिया और लिखा आमिर अल हीरो है

बैठ दिया और लिखा आमिर अल हीरो

सचिन ने आमिर की इच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प को भरपूर प्रशंसा की और कहा कि आप यूं ही दूसरों को प्रेरित करते रहो इसके बाद सचिन ने आमिर को एक बेड तोहफे में दिया इस पर लिखा था आमिर अल हीरो है इस बेड को पाकर अमीर बहुत खुश हुए सचिन ने एक बेड आमिर के साथ आए परिजनों को भी दिया और कहा कि पूरे गांव के लिए मेरी तरफ से तोहफा है

सचिन तेंदुलकर

सचिन से बोले मैंने कभी जिंदगी में हार नहीं मानी

सचिन एक वीडियो पोस्ट किया इसमें सचिन पूछते हैं कि जिंदगी में क्या चल रहा है इस पर आमिर कहते हैं क्रिकेट खेल रहे हैं सर आज आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई मैं जिंदगी में कभी हर नहीं मानी और मैं इसी सोच के साथ चलता हूं आप मेरी प्रेरणा है सर

वीडियो देखकर सचिन ने मिलने का वादा किया था

कुछ महीने पहले आमिर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह गर्दन में बैठ फंसा कर बल्लेबाजी करते हुए और पैरों से गेंदबाजी कर रहे थे इस वीडियो पर सचिन ने लिखा था आमिर से ने असंभव को संभव कर दिखाया मैं उनकी इच्छा शक्ति से काफी प्रभावित हुआ हूं उम्मीद है कि मैं एक दिन आमिर से मिलेगा 8 साल की उम्र से कोई दोनों हाथ आमिर 8 साल के थे तब एक दुर्घटना में उन्होंने दोनों हाथ करवा दिए थे लेकिन क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी काम नहीं हुई तब एक शिक्षक ने आमिर का मार्गदर्शन किया भारतीय टीम के लिए खेल आमिर को 2013 में जम्मू कश्मीर की पारा क्रिकेट टीम में चयन हुआ आमिर ने कहा मैं 2018 तक दिल्ली में क्रिकेट खेला मैंने एक मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेल में नेपाल शाहजहां में भी खिलाओ

इसी तरह की और भी खबरें स्पोर्ट्स न्यूज अपडेट्स के लिए आप बने रहिए हमारी वेबसाइट न्यूज टाइम्स bharat.com पर

 
 
 
Scroll to Top